Post Office RD और Bank FD कैसे बनाएंगी Millionaire, क्या है Plan | Good Returns

2023-05-09 130

Fund of one crore rupees from bank FD: 1 करोड़ (1 crore) रुपये आज भी काफी बड़ी रकम है. लेकिन अगर प्लानिंग की जाए तो आसानी से 1 करोड़ रुपये का फंड (fund of one crore rupees) तैयार किया जा सकता है. ये कैसे किया जा सकता है, आइये इसे जानने की कोशिश करते हैं. सबसे पहले ये जानना जरूरी है कि 1 करोड़ रुपये का फंड अगर कम पैसे से तैयार करना है, तो इसमें समय लगेगा. इसके अलावा यह बैंक एफी (Bank FD)के माध्यम से तैयार करना है या बैंक (Bank) और पोस्ट ऑफिस की आरडी (Post Office RD) से ये भी तय करना होगा.

#BankRD #BankFD #mutualfunds
~PR.86~GR.121~HT.96~